लातेहार जिले में शुक्रवार रात एक बार फिर राहुल दुबे गैंग ने आतंक का माहौल बना दिया। बालूमाथ के मगध कोल प्रोजेक्ट के आरा चमातू साइडिंग में गैंग के चार सदस्यों ने धावा बोला। अपराधियों ने वहां खड़े वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और डोजर मशीन व एक हाईवा को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी के दौरान साइडिंग में खड़े दो अन्य हाईवा के शीशे भी टूट गए। इस पूरी वारदात की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। गैंग ने फेसबुक पोस्ट और परचा जारी कर इलाके के कारोबारियों को धमकी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि लातेहार और चतरा जिले में बिना “मैनेज” किए कोई काम न करें, वरना परिणाम खतरनाक होंगे। यह महज ट्रेलर है, असली धमाका आगे होगा गैंग ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि यह महज ट्रेलर है, असली धमाका आगे होगा। साथ ही साइडिंग पर काम कर रहे मुंशी और मजदूरों को भी मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने लिखा कि यदि बिना मैनेज काम जारी रहा, तो साइट पर जो मिलेगा, उसकी “खोपड़ी खोल दी जाएगी।” पीवीआर कंपनी के मैनेजर श्रीनिवासन रेड्डी को भी सीधे निशाने पर लिया गया है। गैंग ने कहा कि फोन नहीं उठाने की सजा इस रूप में मिली है, अगली बार गोली सीधे तुम पर चलेगी। इस पोस्ट और परचे के सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पैदल आए चार अपराधियों ने की वारदात घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार अपराधी पैदल आए थे। उन्होंने पहले फायरिंग की और फिर वाहनों में आग लगा दी। कीचड़ अधिक होने की वजह से गोली के खोखे बरामद नहीं हो सके हैं। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।इससे पहले भी राहुल दुबे गैंग ने चंदवा और बरियातू रेलवे साइडिंग में गोलीबारी की थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती और बढ़ गई है। —————————————– इसे भी पढ़ें… टोरी रेलवे साइडिंग में फायरिंग, हाईवा जलाया:राहुल दुबे गैंग ने फेसबुक पर ठेकेदारों को दी धमकी, लिखा- बिना मैनेज किए काम बंद करो लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे कोयला साइडिंग में बुधवार रात एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला। इस बार पांच से छह की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने कोल साइडिंग में खड़े हाईवा (ओडी 09 वी 1907) पर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा हाईवा जलकर राख हो गया। इस सनसनीखेज घटना की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल दुबे गैंग ने ली है। गैंग ने घटना स्थल पर पर्चा छोड़ा है और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी कोयला व्यवसायियों को धमकी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…


