लुधियाना में अभिषेक शर्मा की बहन का शगुन प्रोग्राम:युवराज सिंह और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी पहुंचे, 3 को अमृतसर में लावां फेरे

पंजाब के लुधियाना में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन का शगुन प्रोग्राम हुआ। ये प्रोग्राम स्टर्लिंग रिजोर्ट में हुआ। इसमें अभिषेक शर्मा के साथ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, पूर्व मंत्री अनिल जोशी और अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला भी पहुंचे। 3 अक्टूबर को अमृतसर में शादी होगी। अभिषेक शर्मा सोमवार रात को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ फ्लाइट में खींची एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हवल H9 SUV मिली गिफ्ट में
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 314 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा थे। इस बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर अभिषेक शर्मा को इनाम में चीन की GWM कंपनी की पावरफुल SUV हवल H9 गिफ्ट की गई। यह एसयूवी अपनी दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है।हालांकि यह SUV भारत में कभी लॉन्च नहीं हुई। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपना प्लान वापस लिया
साल 2020-21 में चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने भारत में आने की तैयारी की थी, लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपना प्लान वापस ले लिया था। हवल ब्रैंड की यह SUV फैमिली यूज़ के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी जानी जाती है। बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय संग लेंगी फेरे
कोमल की शादी लुधियाना के युवा बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय से हो रही है। लोविश न सिर्फ बिजनेसमैन हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीब 18 हजार फॉलोअर्स हैं। 3 अक्टूबर को अमृतसर में होगी शादी
कोमल और लोविश की शादी 3 अक्टूबर को अमृतसर के एक गुरुद्वारे में होगी, जहां सिख रीति-रिवाज से लावां फेरे होंगे। इससे पहले 1 और 2 अक्टूबर को शादी की बाकी रस्में लुधियाना स्थित घर में ही होंगी। इन दिनों अभिषेक शर्मा अपनी बहन के साथ ही रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कोमल की शादी में कुछ अन्य क्रिकेटर्स भी शामिल हो सकते हैं। ————–
ये खबर भी पढ़ें..
अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा:एशिया कप मांगा था; आज लुधियाना में शगुन, 3 अक्टूबर को बिजनेसमैन संग फेरे लेंगी भारत ने एशिया कप में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए अजेय रहकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक शर्मा से उनकी बहन कोमल शर्मा ने शादी के तोहफे के रूप में एशिया कप ट्रॉफी मांगी थी, जिसे अभिषेक ने पूरा किया। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *