लुधियाना के रहो रोड स्थित एक ढाबा संचालक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि 10 से 15 युवक ढाबा संचालक को घेरकर बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत थाना बस्ती जोधेवाल में दर्ज करवाई गई लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी आरोपी पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि CCTV सबूत सामने आने के बाद भी पुलिस की धीमी कार्रवाई गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। होटल बंद होने पर खाना न देने पर भड़का युवक पीड़ित सतपाल ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात को वह अपना ढाबा बंद कर रहा था तभी नशे में धुत एक युवक वहां पहुंचा और रोटी मांगने लगा। सतपाल ने बताया कि उसने युवक को कहा कि ढाबा बंद हो चुका है, तुम किसी और जगह से ले लो. लेकिन इस बात पर युवक भड़क गया और झगड़ा करने लगा। सतपाल के अनुसार युवक नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा और धमकियां देने लगा। सतपाल ने मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब वह अपनी मां के साथ घर की ओर जा रहा था तभी अगले मोड़ पर युवक अपने 10-15 साथियों के साथ पहुंच गया और दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ढाबा संचालक को घेरकर लात-घूसे बरसाए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने सतपाल को चारों ओर से घेर लिया और ताबड़तोड़ लात-घूसे बरसाए। जब उसके पिता उसे बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। यहां तक कि सतपाल की मां से भी धक्का-मुक्की की गई और उन्हें चोटें आईं। इस बारे में थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस से बात की गई, तो अधिकारियों ने कहा हमें शिकायत मिली है फिलहाल जांच की जा रही है। जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।