लुधियाना में मरे 5 लोगों के पोस्टमार्टम में खुलासा:साइड रेलिंग से टकराने के बाद कटे शव,जश्नप्रीत की हड्डी से होगा DNA

पंजाब के लुधियाना में दो दिन पहले लाडोवाल बाईपास पर हुए भयानक सड़क हादसे में पांच युवा दोस्तों की जान चली गई। उनके शवों का बीते दिन सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। सूत्रों मुताबिक डॉक्टरों की टीम ने पीड़ितों में से एक की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग टेस्ट के लिए युवती की हड्डी लेब में भेजी है। साइड रेलिंग से टकराने के बाद कटे शव युवती का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जांचकर्ताओं ने कहा कि हिंसक टक्कर इतनी गंभीर थी कि फ्लाईओवर की साइड रेलिंग से टकराने के बाद शव क्षत-विक्षत हो गए। साइड रेलिंग से शरीर के कुछ हिस्से कटे है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की और सुझाव दिया कि तेज रफ्तार कार के सड़क डिवाइडर से टकराने के बाद पीड़ितों ने रेलिंग पर जोर से टक्कर मारी, जिससे शरीर के अंग कट गए। लुधियाना सिविल अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। बोर्ड में डा. हरप्रीत सिंह, डा. विशाल चोपड़ा और डा सुमेंता है। सूत्रों मुताबिक मरने वालों के शरीर पर लगी चोटें यह दर्शाती हैं गाड़ी वरना की स्पीड बहुत ज्यादा था। अब पढ़िए मृतकों के शवों की कैसी थी हालत पीड़ितों में 20 वर्षीय जशनप्रीत कौर की हालत सबसे चौंकाने वाली थी। उसका सिर धड़ से अलग हो गया था, और उसका चेहरा पूरी तरह से पहचाना नहीं जा रहा था। बोर्ड ने उसकी पहचान की पुष्टि के लिए उसके शरीर से हड्डी लेकर DNA के लिए भेजी है। उसकी दोस्त अर्शप्रीत कौर को भी भयावह चोटें आईं उसका शरीर पेट से दो हिस्सों में बंट गया, साथ ही सिर में घातक घाव भी था। बाकी तीनों पुरुष मृतकों के शव परीक्षण से बड़ा खुलासा हुआ है। सिमरनजीत सिंह को पेट, सिर और गर्दन में गहरी चोटें आई थी। सतपाल सिंह को सिर में चोट लगी थी और उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर था। वीरपाल सिंह जिसे वीरू के नाम से भी जाना जाता है उसी पसलियों में फ्रैक्चर के साथ-साथ सिर में भी चोटें आई थीं। कार से मिली पुलिस को बीयर की बोतलें एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में शरीर के अंगों का कट जाने के कारण ही फोरेंसिक जांच करवाई गई है। पुलिस टीम ने दौरा किया और कुछ सबूत मिले। पुलिस को कार से बीयर की बोतलें भी मिली हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पीड़ितों में से एक जशनप्रीत कौर के DNA को DNA प्रोफाइलिंग परीक्षण के लिए भेजा है ताकि उसकी पहचान की पुष्टि हो सके, क्योंकि उसका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *