भास्कर न्यूज |लुधियाना थाना साहनेवाल पुलिस ने लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई ग्यासपुरा पुलिस चौकी के धरमिंदर सिंह के नेतृत्व में की गई। धरमिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल पाल न्यू सतगुरु नगर, गोपाल कुमार न्यू सम्राट कॉलोनी, शुभम मसीह मुंडिया खुर्द और गुरपाल सिंह मुंडिया खुर्द के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने विभिन्न स्थानों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।