वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बड़ा, मैन पावर बढ़ाए कंपनी : एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह

भास्कर न्यूज | अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के तहत वल्ला में बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर मंगलवार को निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने दौरा किया। जिसके बाद प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए बैठक भी की। बैठक में प्रोजेक्ट कांट्रैक्टर लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के अधिकारियों और निगम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, प्रोजेक्ट में अब तक हुए काम का रिव्यू किया गया। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्विसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत आने वाले समय में अपर बारी दोआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए वल्ला में 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन समर्थता वाले आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण किया गया है। वहीं, 51 नई पानी की टंकियों के साथ-साथ शहर में 112 किलोमीटर लंबी पाईप-लाईन बिछाने का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में एडिशनल कमिश्नर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिहं सैनी (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) द्वारा एडिशनल कमिश्नर को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया और अब तक हुए काम के बारे में जानकारी दी गई। एडिशनल कमिश्नर ने कंपनी को आदेश दिए कि कार्य की विशालता को देखते हुए कार्यबल की संख्या को बढ़ाया जाए। वहीं, साथ ही निमार्ण मशीनरी व अन्य जरूरी संसाधनों को बढ़ाया जाए ताकि काम को समय पर पूरा किया जा सके। वहीं, कंपनी द्वारा शहर में कहीं भी निमार्ण कार्य करने के दौरान आम लोगों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी निमार्ण कार्य या पाईप-लाईन बिछाते समय आस-पास सुरक्षा के लिए पूरी बैरिकेडिंग की जाए तथा एक निर्धारित ट्रैफिक रूट प्लान करके ही सड़कों पर काम शुरू किया जाए। इस मौके पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्रपाल सिहं, एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय सिंह, अश्वनी कुमार, एसडीओ रणजीत सिहं, डा. मोनिका, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *