जालंधर|भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत जालंधर के सदस्यों की ओर से मंगलवार को राजेंद्र शंगारी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। उसमें 25 दिसंबर को मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार आदरणीय राकेश कुमार के मार्गदर्शन में वात्सल्य योग ग्राम, टांडा रोड जालंधर में आयोजित होने जा रही जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर-1 एवं मोगा के पदाधिकारी, योग शिक्षक एवं कार्यकर्ता बैठक के सफल आयोजन की योजना बनाई गई। यहां राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति सीमा शंगारी, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति अजय मल्होत्रा, जिला प्रभारी युवा भारत अमरजीत सिंह बिट्टू, समित कपूर, सुदेश कुमारी, परमिला, रेणु कपूर, संगीता चोपड़ा, सुनीता गोयल, गुरबख्श, दविंदर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।