भास्कर न्यूज | लुधियाना न्यू कृष्णा नगर, हैबोवाल कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन के अंतर्गत बुधवार को वामनावतार, रामावतार और श्री कृष्ण जन्म की पावन कथाओं का वाचन किया गया। कथा का वाचन बरसाना से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक बालकृष्ण महाराज ने किया।श्री बालकृष्ण महाराज ने भक्तों को भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामनावतार की महिमा सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार भगवान ने वामन रूप धारण कर असुर राज बलि के अहंकार को समाप्त किया और धर्म की पुनः स्थापना की। उन्होंने रामावतार प्रसंग में भगवान श्रीराम के जन्म, वनवास और रावण-वध के माध्यम से धर्म, सत्य और मर्यादा पालन का संदेश दिया।कथा के मुख्य आकर्षण के रूप में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया गया। महाराज ने भावपूर्ण शैली में मथुरा की कारागार से लेकर गोकुल तक के अद्भुत प्रसंगों का वर्णन करते हुए भक्तों को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” जैसे भजन गूंजते रहे और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। पूरे कथा स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ ले रहे थे। मंदिर समिति ने बताया कि यह कथा श्रृंखला पूरे सप्ताह चलेगी। इसमें प्रतिदिन विभिन्न लीलाओं का वर्णन होगा और अंतिम दिन भव्य संकीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।