विदेशी जोड़े ने काशी में की हिंदू रिवाज से शादी:लहंगा-चुनरी में दुल्हन, शेरवानी में आया दूल्हा; आए हम बाराती…पर नाचे लोग

सुर्ख लाल रंग का लहंगा-चुनरी, सिर पर पल्लू, हाथों में मेहंदी और पूरा भारतीय श्रृंगार। यह किसी भारतीय लड़की की नहीं, विदेशी (यूरोपीय) लड़की लताविया की शादी का सीन है। वाराणसी में लताविया ने एंटोन से भारतीय परंपरा से शादी रचाई। एंटोन भी सफेद रंग की शेरवानी, लाल दुपट्‌टे और पगड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। बारात लेकर एंटोन के होटल के दरवाजे से अंदर पहुंचते ही भारतीय गीत ‘दामाद जी…’ बजना शुरू हो गया। इसी के साथ शुरू हुआ घरातियों-बारातियों का डांस काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद आए ‘हम बाराती बारात लेके…’ गाने पर एंटोन भी नाचते हुए स्टेज तक आए। शनिवार रात हुई शादी के वीडियो आज (सोमवार) सामने आए हैं। पहले शादी की 2 तस्वीरें… सिर पर चुनरी का आंचल कर दुल्हन पहुंची
एंटोन स्टेज पर पहुंचते ही अपनी दुल्हन का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में बाद दुल्हन लताविया हाथों में वरमाला लेकर आती दिखी। इस दौरान लताविया के भाई उनके सिर पर चुनरी का आंचल किए थे। इसी के साए में वह स्टेज तक पहुंची। फिर वरमाला का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शुभ नक्षत्र में सनातन परंपरा से विदेशी जोड़े का विवाह कराया गया। एंटोन ने कहा- हिंदू धर्म में अटूट आस्था है
एंटोन ने बताया- मैं पहले भी इंडिया आ चुका हूं। यहां का अध्यात्म मुझे हमेशा भाता है। इसीलिए मैंने भारतीय परंपरा के अनुसार यहां शादी करने की सोची। मेरे इस काम में घर वालों के साथ ही पत्नी ने भी साथ दिया। मैं अपनी शादी के लिए इंडिया और काशी को थैंक्यू कहता हूं। होटल का बैंक्वेट बुक किया था
होटल हार्दिक पलासियो लक्सा के मैनेजर ने बताया- 22 तारीख को हमारा बैंक्वेट बुक किया गया था। इसमें विदेशी जोड़े ने सनातन हिंदू रीति रिवाजों से शादी की। शादी के बाद यह जोड़ा शाम को ही यहां से चला गया। उनके साथ 8 और विदेशी नागरिक थे। ———————— ये खबर भी पढ़ें :- महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा, कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले-अबकी व्यवस्था अच्छी महाकुंभ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम आज देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। साथ ही संगम में स्नान किया। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *