चौथी तिमाही के नतीजों के बाद IT सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी विप्रो के शेयर में आज (गुरुवार, 17 अप्रैल) करीब 6% की गिरावट है। सुबह 11 बजे ये 234 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 2,835 करोड़ रुपए रहा था। रेवेन्यू 1.33% बढ़कर 22,504 करोड़ रुपए रहा विप्रो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33% बढ़कर 22,504 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22,208 करोड़ रुपए रहा था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.44% बढ़ा है। तीसरी तिमाही में ये 3,354 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कल (बुधवार, 16 अप्रैल) Q4FY25 के नतीजे जारी किए। विप्रो के शेयर में गिरावट के कारण एक साल 5% विप्रो का शेयर विप्रो के शेयर में आज करीब 6% की गिरावट है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 10.68%, 6 महीने में 11.74% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 22.29% गिरा है। वहीं, एक साल में कंपनी ने उम्मीद से कम महज 5.03% का रिटर्न दिया है। विप्रो का मार्केट कैप 2.44 लाख करोड़ रुपए है।