भास्कर न्यूज | लुधियाना विश्व बैंक और एआईआईबी की टीम ने लुधियाना में चल रही नहर आधारित जलापूर्ति परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान टीम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट साइट का निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान, टीम ने नगर निगम और जल उपयोगिता कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की और बिलगा गांव में जल उपचार संयंत्र स्थापित करने की प्रगति का जायजा लिया। विशेषज्ञों की टीम में टास्क टीम लीडर (डब्ल्यूबी) रोसन्ना निट्टी, टास्क टीम लीडर (एआईआईबी) अंकुर अग्रवाल, पर्यावरण विशेषज्ञ चारु जैन, सुरक्षा अधिकारी बीकेडी राजा और अन्य शामिल थे। उन्होंने ओवरहेड जलाशयों के निर्माण स्थलों का भी निरीक्षण किया और परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव, सुरक्षा, तथा श्रमिकों और निवासियों के कल्याण पर चर्चा की। नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल ने कहा कि ठेकेदार को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके। इस अवसर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और कार्य में सुधार की दिशा में कदम उठाने के लिए सुझाव दिए गए।