विस चुनाव में “आप’ में गईं पार्षद टांगरी कांग्रेस में लौटीं, चुनाव आजाद ही लड़ेंगी

भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम चुनावों में जारी उठा-पटक, दल-बदल के बीच वार्ड 64 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर आप में शामिल होने वाला नीतू टांगरी का परिवार फिर पार्टी में वापस आ गया है। फिलहाल वह चुनाव आजाद ही लड़ेंगी। उनकी घर वापसी पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, और जिला प्रधान अश्विनी पप्पू की मौजूदगी में हुई है। शुक्रवार को उक्त लोगों की मौजूदगी में टांगरी परिवार की कांग्रेस में वापसी हुई है। इस मौके पर सोनी, डॉक्टर और पप्पू ने कहा कि टांगरी कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं और आगे भी रहेंगे। इस चुनाव में पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी और सीट जिताकर देगी। संजीव टांगरी का कहना है कि उन्होंने जिस तरीके से साल 2017 में चुनाव जीत कर लोगों की सेवा की उसी तरह से इस बार भी से सेवा करेंगे। उनका कहना है कि वह पहले भी कांग्रेसी थे और आज भी कांग्रेसी हैं। उनका कहना है कि चूंकि उन्होंने 11 दिसंबर को आजाद तौर पर पर्चा भरा था जिस कारण आजाद ही लड़ेंगे और सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे। गौर हो कि साल 2017 के निगम चुनाव में उस दौरान के 53 वार्ड (महिला आरक्षित) से नीतू टांगरी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं जीत गई थीं। इसके बाद आप सत्ता में आई तो उन्होंने उसे ज्वाइन कर लिया लेकिन वहां कुछ ही समय रहने के बाद साइलेंट तौर पर अलग हो गईं। खैर, इस बार उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के स्टेट मीडिया को-आर्डिनेटर गुरभेज सिंह संधू से है। संजीव ने बताया कि इस बार उनकी सीट जनरल है लेकिन फिर भी उन्होंने बीते टर्म के काम के आधार पर नीतू को मैदान में उतारा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *