भास्कर न्यूज | जांजगीर वी क्लब अपराजिता द्वारा डभरा में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया। इसमें डॉक्टर उमा मिश्रा गायकनोलॉजिस्ट लेप्रोस्कोपिक सर्जन रायपुर ने महिला रोग और महिला स्वास्थ्य परेशानियों से संबंधित लोगों का निशुल्क ब्लड टेस्ट हीमोग्लोबिन शुगर टेस्ट करवाया। उनकी समस्याओं का समाधान और जरूरी परामर्श दिया गया। महिला स्वास्थ्य व परामर्श शिविर में क्षेत्र के 50 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क इलाज किया गया। क्लब की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल और अन्य बहनों ने डॉक्टर उमा मिश्रा को स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉक्टर उमा मिश्रा ने कहा कि आप ऐसे शिविर करवाते रहिए मैं सेवाएं क्षेत्र में देती रहूंगी। इस कार्यक्रम में एरिया आफिसर अर्चना मिश्रा, लता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सावित्री चंद्रा, सरिता ध्रुव, पूजा सिदार, राधिका महंत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थीं।