वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हालांकि वेस्टइंडीज की पारी के 67वें ओवर के दौरान वे चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा। डेब्यू कर रहे माइकल रे ने 3 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम 7 और डेवोन कॉन्वे 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे शुरू होगा। पहले विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज को जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। कैंपबेल 44 और किंग 33 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज को मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं हुआ। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे। इस वजह से पूरी टीम 75 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। माइकल रे ने 3 विकेट लिए
पिछले मैच में शतक लगाने वाले शाई होप ने 48 रन बनाए, जबकि कप्तान रोस्टन चेज 29 रन बनाकर आउट हुए। दोहरा शतक लगाकर पिछले मैच को ड्रा कराने वाले जस्टिन ग्रिव्स 13 रन बनाकर आउट हुए। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर टेवलिन इमलाक ने 16 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिकनर के अलावा इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे माइकल रे ने 3 विकेट लिए। जैकब डफी और ग्लेन फीलिप्स को 1-1 विकेट मिला। बाउंड्री बचाने की कोशिश में चोटिल हुए टिकनर
टिकनर वेस्टइंडीज की पारी के 67वें ओवर में फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान टेवलिन इमलाक के एक शॉट पर बाउंड्री बचाने की कोशिश में फाइन लेग पर डाइव लगाई। तभी वे खुद को चोटिल कर बैठे। ऐसा लगा जैसा उनका बायां कंधा खिसक गया है और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।


