भास्कर न्यूज। अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री हरमंदर साहिब स्थित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब, दीवान हॉल में सिख कौम के महान शहीद भाई तारू सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सचखंड श्री हरमंदर साहिब के हजूरी रागी भाई जगतार सिंह के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया। भाई बलजीत सिंह ने अरदास की और सचखंड श्री हरमंदर साहिब के ग्रंथी सिंह ज्ञानी राजदीप सिंह द्वारा संगत को पवित्र हुक्मनामा पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर ज्ञानी राजदीप सिंह ने संगत को शहीद भाई तारू सिंह जी के जीवन परिचय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सिख कौम के महान शहीद भाई तारू सिंह जी ने गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए बड़ी श्रद्धा से सिख रीति-रिवाज निभाए, जिनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शहीद भाई तारू सिंह के जीवन से मार्गदर्शन लें और सिख धर्म में परिपक्व होकर अमृतपान कर गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त करें। इस मौके पर एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह, प्रबंधक सतनाम सिंह रियाड, अतिरिक्त प्रबंधक इकबाल सिंह, उप प्रबंधक गुरतिंदरपाल सिंह कादिया, पूर्व प्रबंधक बघेल सिंह उपस्थित थे।