जालंधर | अदालत ने शादीशुदा महिला से रेप करने के आरोप में घिरे एक विधायक के गनमैन गुरविंदर सिंह वासी जोड़ा (तरनतारन) को बरी कर दिया है। थाना सदर (नकोदर) में 24 जुलाई, 2024 को रेप का केस दर्ज किया गया था। पुलिस को दिए बयान में महिला ने कहा था कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। 2021 में सोशल मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी। वह तरनतारन का रहने वाला पुलिस मुलाजिम एवं एक विधायक का गनमैन है। वह उससे मिलने अमृतसर की गई थी। वह उसे होटल में ले गया और उसके न्यूड फोटो खींच लिए थे। महिला ने कहा था कि इस बीच उसे अहसास हुआ कि वह शादीशुदा है और गुरविंदर अभी कुंवारा। इसलिए उसने दोस्ती तोड़ दी थी, लेकिन उसने न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया था।