हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास ठेके खुलने के विरोध में स्थानीय जनता सड़कों पर उतर गई है। यहां शराब ठेके को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है। लोगों ने बस स्टैंड पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम को दो दिन के भीतर ठेके का निर्माण कार्य रोकने का अल्टीमेटम दिया है। स्थानीय पार्षद सरोज ठाकुर का कहना है कि बस स्टैंड से महज 100 मीटर की दूरी पर पहले से एक शराब का ठेका मौजूद है। उनका सवाल है कि जब एक ठेका पहले से है तो दूसरे की क्या आवश्यकता है। लोगों ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पार्षद ने किया विरोध एक ओर सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर नए शराब ठेके खोल रही है। क्षेत्र की पार्षद सरोज ठाकुर ने भी इस कदम का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त ने उनको जानकारी के बिना यह निर्णय लिया है। निगम विकास कार्य में पैसा नहीं लगाने का आरोप उन्होंने कहा कि निगम विकास कार्यों के लिए धन की कमी का रोना रोता है। लेकिन शराब ठेका खोलने के लिए उनके पास बजट उपलब्ध है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि वह किसी भी सूरत में यहां पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। वहीं उनके साथ आई स्थानीय महिलाओं ने कहा कि नए ठेके से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।