रातू | शिव दुर्गा मंदिर गोबिंदनगर में मंगलवार को हवन व महाभंडारा के साथ दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। इससे पहले मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक व बाबा भोलेनाथ, मां दुर्गा एवं बजरंगबली जी का भव्य शृंगार किया गया। इसके बाद पूजा-अर्चना की गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से मंदिर के पुरोहित मुकेश पाठक ने हवन कराया। भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा। महाभंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशर्फी सिंह, शैलेश तिवारी, उपेन्द्र गुप्ता, विनय तिवारी, रविन्द्र नाथ शर्मा, कमलेश सिंह, दीपक सिंह, नवीन तिवारी, नवल दुबे, पांडव गोराई, पल्लवी देवी, महिमा सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।