सिटी रिपोर्टर | बोकारो सेक्टर-1 राम मंदिर मौसी बाड़ी में 8 दिन तक आराम करने के बाद शनिवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर वापस अपने घर लौटेंगे। इसकी तैयारी आयोजन समिति की ओर से कर ली गई है। 27 जून को भगवान रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी सेक्टर वन राम मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद प्रभु जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा वहीं विश्राम कर रहे थे। यहां उनकी प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा अर्चना व आरती होती रही। मौसी बाड़ी में भगवान के दर्शन करने और पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शाम को आरती के साथ भजन कीर्तन की किया जाता है। शनिवार को वापसी रथ यात्रा होगी। बीएसएल के अधिकारी द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा, पूजा अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा रथ को खिंचना शुरू करेंगे और सेक्टर-4 जगन्नाथ मंदिर तक नाचते गाते उत्साह से पहुंचाएंगे। भगवान चार दिनों तक रथ पर ही सवार रहेंगे और रथ पर ही उनकी पूजा, अर्चना और आरती होगी। मान्यता है कि मौसी बाड़ी से लौटने के बाद नाराज रुक्मिणी ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके कारण भगवान अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ घर में नहीं घुस पाए और चार दिनों तक उन्हें बाहर ही रहना पड़ा। इसके बाद उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जाएगा। शुक्रवार को भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना की और शाम को आरती, भाजन कीर्तन भी किया गया।