भास्कर न्यूज | अमृतसर वेरका मजीठा बाईपास स्थित श्री मन्माधव गौडिया वैष्णव पीठ श्री षड्भुज चैतन्य महाप्रभु मंदिर में 20 अप्रैल को श्री षड्भुज महाप्रभु का 9वां पाटोत्सव होगा। जिसमें सुबह 8 से साढ़े 9 बजे तक महाभिषेक करवाया जाएगा। जबकि सुबह 11 से 2 तक हरिनाम संकीर्तन मनीष चौहान दिल्ली वालों की ओर से किया जाएगा। इसी दौरान बधाई उत्सव एवं प्रसादम विवरण किया जाएगा। इसी दौरान, मंदिर परिसर में बधाई उत्सव भी मनाया जाएगा और सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस पावन अवसर पर पहुंचने और श्री षड्भुज महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। यह आयोजन श्री षड्भुज चैतन्य महाप्रभु के प्रति आस्था का प्रतीक है।