लुधियाना| नए साल के उपलक्ष्य में सेवा केंद्र लेयर वैली सराभा नगर की तरफ से चाय का लंगर लगाया। समूह स्टाफ के लिए अरदास की गई। इस मौके पर कोआर्डिनेटर ऋषि भव देव तथा उनकी पूरी टीम जिसमे सीनियर ऑपरेटर परमजीत सिंह, शमशेर सिंह, चंद सिंह, रानी यादव, आधार इंचार्ज जसप्रीत कौर तथा जसप्रीत कौर शामिल थे।