अमृतसर| निहंग सिंहों के शीर्ष संगठन शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रमुख संत बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 5 ई-मेल मिले हैं जिसमें सचखंड श्री हरमंदर साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार की खुफिया एजेंसियां, साइबर अपराध विंग चुप्पी क्यों धारण किए हुए हैं? आप सरकार व पंजाब पुलिस इसका पर्दाफाश करने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे ईमेल कई बार हासिल हो चुके हैं जबकि आप सरकार चुप्पी धारण कर सत्तासुख भोगने में जुटी हुई है जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है।