पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में मंगलवार को एमपी/ एमएलए की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। मामले में सरयू राय की ओर से उपस्थिति दर्ज करा दी गई है। अब पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। मामले में सरयू राय को अग्रिम जमानत की सुविधा प्राप्त है।