सरहाली में 2 गुटों के झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या

भास्कर न्यूज | तरनतारन कस्बा सरहाली में 2 गुटों के बीच हुआ झगड़ा खूनी विवाद में बदल गया। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गांव संघा निवासी अजय पाल सिंह उर्फ अजय के तौर पर हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय पाल सिंह अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ कस्बा सरहाली की दाना मंडी में मौजूद था। अजय का कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। यह विवाद जल्द ही खूनी झड़प में बदल गया। विरोधी पक्ष के युवकों द्वारा चलाई गई गोलियों का शिकार अजय बन गया, जिसके सिर और टांग में गोलियां लगीं। गोली लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि इस घटना संबंधी कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से जानकारी देने को तैयार नहीं है। फिलहाल, मृतक का शव सिविल अस्पताल तरनतारन में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। इस संबंधी जब थाना सरहाली के एसएचओ गुरिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है असल हत्या का कारण क्या है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी पाए जाने वालों को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस ने यूके भेजने के नाम पर 23.60 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में ट्रैवल एजेंट सहित 2 के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुरिंदर सिंह निवासी गांव कड़ियाल ने बताया कि ट्रैवल एजेंट मनदीप सिंह निवासी श्री गुरु हर राय एवेन्यू और उसके साथी संदीप सिंह निवासी पंजाब सेक्टर 77 एसएएस नगर ने यूके भेजने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए ले लिए। आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया कि वैध दस्तावेजों के साथ उसे यूके भेज देंगे। धीरे-धीरे अलग-अलग बहानों से रुपए लेकर कुल रकम 23.60 लाख रुपए तक पहुंच गई। लेकिन तय समय आने के बाद न तो वीजा मिला, न टिकट और न ही पैसे लौटाए गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *