राजस्थान के महात्मा गांधी स्कूलों व सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में काम कर रहे 3440 सहायक अध्यापकों को अगले साल भी काम करने का अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी आदेश में इन सहायक अध्यापकों की नियुक्ति को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब सेशन 2025-26 में भी इन शिक्षकों के माध्यम से ही पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश में सेवाओं में एक साल की बढ़ोतरी दी गई है। इनमें सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम व लेवल-द्वितीय के शिक्षक शामिल हैं। इनकी संविदा भर्ती साल 2023 में चयन के आधार पर की गई थी। चयनित व आवंटित सहायक अध्यापक वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत है। इन चयनित 3 हजार 440 सहायक अध्यापकों की लिस्ट भी आदेश के साथ जारी की गई है। इस लिस्ट में जिन सहायक अध्यापकों के नाम है, वो ही आगामी सत्र में काम कर सकेंगे। जिनकी सेवाएं संतोषप्रद रही है, उन्हें ही आगे अवसर दिया गया है। इनमें लेवल-द्वितीय के अंग्रेजी व गणित-विज्ञान के शिक्षक भी शामिल हैं। इनकी संविदात्मक अवधि में एक वर्ष ही रहेगी, इसके बाद जरूरत होने पर फिर से बढ़ाई जाएगी। फिलहाल नए आदेश में सिर्फ एक साल की अवधि बढ़ी है। इनके एक साल के वेतन की व्यवस्था के लिए वित्त विभाग से 20 नवंबर को स्वीकृति मिली थी। इस स्वीकृति के आधार पर अब जिला शिक्षा अधिकारी अपने अपने जिले में इनकी सेवा में बढ़ोतरी के अलग से आदेश जारी करेंगे। अगले साल भी शिक्षकों का अभाव इस आदेश के बाद स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अगले साल भी शिक्षकों की अलग से कोई भर्ती नहीं होने वाली है। संविदा पर ही अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। पिछले साल इन स्कूलों में छात्र संख्या कम हो गई थी। स्तरीय शिक्षा नहीं मिलने पर अगले सत्र में संख्या कम होने की आशंका बनी हुई है।


