चाईबासा के सारंडा जंगल क्षेत्र में एक बार फिर आईईडी (IED) ब्लास्ट की घटना सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलभोंगा जंगल में शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। एसपी अमित रेणु ने इसकी पुष्टि की। लकड़ी और पत्ता संग्रह के उद्देश्य से जंगल गए थे ग्रामीण घायल महिलाओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना उस समय हुई, जब ग्रामीण लकड़ी और पत्ता संग्रह के उद्देश्य से जंगल गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोग घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। एसपी अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से जंगलों में जगह-जगह आईईडी बिछाए गए थे। शुक्रवार की शाम कोलभोंगा और बिंदिकिरी के जंगल में तीन महिलाएं इन्हीं विस्फोटकों की चपेट में आ गईं। इलाके को सील कर सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बल घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और इलाके को सील कर सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। प्रशासन ने अभी तक मृतका का नाम और पहचान आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है। नक्सलियों की ऐसी हरकतों से बेगुनाह ग्रामीणों की जान जा रही है।


