मानसा जिले के सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में गेहूं की फसल को आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। खेत में अचानक लगी आग से 1 एकड़ खड़ी फसल और 7 एकड़ गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गया। पड़ोसी खेत के एक नौजवान ने आग लगने की सूचना किसान को दी। इसके बाद गांव में अनाउंसमेंट की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसान नायब सिंह ने बताया कि उन्होंने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की थी। आग लगने से उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई है। उन्होंने पंजाब सरकार से फसल का मुआवजा देने की मांग की है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। मूसा गांव और आसपास के गांवों के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।