ग्राम पंचायत बावड़ी के गांव पांवड़ा की ढाणी को नवसृजित पंचायत सौंथलिया में जोड़ने पर ग्रामीणों ने परिसीमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने मांग नहीं मानने पर राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। पहले भी दे चुके ज्ञापन ग्रामीणों ने बताया- हाल ही में राज्य सरकार ने पंचायती राज परिसीमन एवं नई पंचायतों के गठन में पावंडा की ढाणी को नवसृजित ग्राम पंचायत सौंथलिया में जोड़ दिया है। जिसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पांवड़ा की ढाणी को यथावत बावड़ी पंचायत में ही रखने की मांग को लेकर दो महीने पहले भी विरोध-प्रदर्शन किया था और कर खंडेला विधायक सुभाष मील एवं उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया था। इसके बावजूद भी पांवड़ा की ढाणी के नवसृजित पंचायत सौंथलिया में जोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने कहा पांवड़ा की ढाणी को यथावत बावड़ी पंचायत में रखा जाए या फिर जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से पांवड़ा की ढाणी को नई पंचायत बनाई जाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि या तो उनकी मांगे मानी जाए अन्यथा वे चुनावों का बहिष्कार करेंगे।