हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड की आउटसोर्सिंग कंपनी RKS CPL के व्यू पॉइंट परिसर में हुई आगजनी का मामला सुलझा लिया गया है। 24 मई 2025 को अपराधियों ने छह वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इमदाद रजा (21), सचिन कुमार (24), अफसर वारिस (21), छोटन कुमार (22), साहिल रजा (18), गणेश यादव (20) और सुनील कुमार दास (29) शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह पूर्व नियोजित घटना थी। आरोपियों का मकसद सीसीएल के कामकाज में बाधा डालना और लेवी वसूलना था। पुलिस ने आरोपियों से छह जिंदा गोलियां, तीन चाकू, सात टीपीसीओ पर्चे, एक बलेरो नियो वाहन और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर रात में विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा गया। प्रशासन ने क्षेत्र की सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी है। कंपनियों को कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने को कहा गया है।