सुरक्षा में सुधार करने का संघ को मिला आश्वासन

सिटी रिपोर्टर | बोकारो भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व में बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन से वार्ता किया। महामंत्री ने कहा कि प्लांट अब असुरक्षित हो गया है। दुर्घटना बढ़ते जा रही है, जिसका मुख्य कारण अकुशल ठेका श्रमिकों से कुशल कामगारों का काम करवाना है। प्लांट का मरम्मत गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है। सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। इस दौरान मांग रखा गया कि प्लांट के सभी जोन मे रात्रि कैंटीन दिया जाए। सभी कैंटीन में सफाई और गुणवत्तापूर्ण खान-पान की व्यवस्था हो, ओएचएस में रात्रि में दवाई काउंटर खोला जाए, ईएनटी और लंग्स का डॉक्टर अविलंब दिया जाए, सभी कर्मचारियों को कार पास यथाशीघ्र जारी किया जाए। अधिशासी निदेशक ने स्पष्ट कहा कि हम सब देख रहे हैं। थोड़ा समय लगेगा। मांग पूर्ण किया जाएगा। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष एनके सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो, मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिन्हा आदि थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *