नारायणपुर| प्रदेश में भाजपा की सरकार को एक साल पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर सिकल सेल एनीमिया की जांच की। इसमें 48776 लोगों की जांच की गई, जिसमें 558 वाहक और 48 मरीज मिले। एनीमिया मुक्त अभियान में 30575 महिलाओं और बच्चों की जांच कर 179 गंभीर मरीजों का इलाज किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने क्विज, पेंटिंग, पोस्टर स्पर्धाओं का आयोजन किया। आईटीआई व कॉलेज में वाद-विवाद, निबंध, शपथ ग्रहण व रैली-संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सुशासन व विकास पर अपनी बात रखी।