डिजिटल क्रांति को नई गति देने बस्तर से सरगुजा तक 5000 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। वहीं विभागों की 250 ऑफलाइन सेवाओं को भी ऑनलाइन किया जाएगा। अभी 85 सेवाएं ही ऑनलाइन हैं। इसके लिए ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 से विभागों की सेवाओं का विस्तार करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्यों को पूरा कर सहज, और पारदर्शिता के साथ सुचारू शासन में इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी का योगदान है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टॉवर लगाने तथा फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाने में तेजी लाएं। टीयर-थ्री के अनुरूप स्टेट डाटा सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा। सीएम ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, नियद नेल्लानार व एलडब्लूई सैचुरेशन डैशबोर्ड, भारतनेट फेस-2, छत्तीसगढ़ स्टेट डाटा सेंटर, आधार एनरोलमेंट इन-हाउस मॉडल, ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0, सीजी स्वान, ई-प्रोक्योरमेंट और कैपेसिटी बिल्डिंग योजनाओं की समीक्षा की गई। इन कामों को मिली गति {डाटा सेंटर के अपग्रेडेशन की टेंडर प्रक्रिया पूरी। {खनिज 2.0 पोर्टल को शुरू किया गया। {वाई-फाई मंत्रालय योजना व ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल शुरू। {भारतनेट फेज-2 परियोजना का प्रस्ताव केंद्र को भेजा। {अटल मॉनिटरिंग पोर्टल डैशबोर्ड बनाया गया। {19 विभागों की 100 योजनाओं के केपीआई डैशबोर्ड प्रदर्शित।


