भास्कर न्यूज |लुधियाना एक व्यक्ति ने फाइन ज्वेलर्स के शोरूम में सेल्समैन को बातों में उलझाकर करीब 50.97 ग्राम सोने की चेन चुरा ले गया। घटना 21 दिसंबर की दोपहर को रानी झांसी रोड स्थित फाइन ज्वेलर्स के शोरूम में हुई। जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और उसकी तलाश शुरू कर दी। शोरूम के मैनेजर जय प्रकाश हरोड़ीया के मुताबिक, एक व्यक्ति दुकान में आया और उसने सेल्समैन पुष्पिंदर से प्लेटिनम की चेन दिखाने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी ने सेल्समैन को बातों में उलझाकर चेन को अपने कपड़ों में छिपा लिया। जब बाद में सेल्समैन ने सामान चेक किया, तो पाया कि प्लेटिनम की चेन गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में चोर को चेन छिपाते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है। मामले की जांच कर रही थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए प्रयासरत है।