सरायकेला जिले के गम्हरिया क्षेत्र में हुए चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड बीरबल सरदार और उसके सहयोगी रवि महतो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। हत्याकांड में एक अन्य अभियुक्त लखी चरण नायक ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस मामले को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को बताया कि सोनू सरदार की हत्या जमीन सौदे को लेकर की गई थी। पुलिस अब इस मामले में जांच के साथ सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए काम कर रही है। सोनू की गोली मारकर की गई थी हत्या
13 दिसंबर की रात सरायकेला-खरसावां पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सोनू सरदार (45) की अपराधियों ने उनके घर से 500 मीटर दूरी पर बडड़ीह स्कूल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त सोनू एक मुंह जूठी समारोह में शामिल होकर अकेले कार से घर लौट रहे थे। घर नहीं पहुंचने पर पत्नी मुखिया पार्वती सरदार ने फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद पार्वती ने सोनू के दोस्तों को फोन किया। दोस्त व उनके चचेरे भाई ने खोजबीन की तो स्कूल के पास कार में सोनू सरदार का शव खून से लथपथ मिला था।