जालंधर| स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएपी कैंपस के स्वच्छता क्लब द्वारा एनएसएस, एनसीसी तथा स्काउट्स एवं गाइड्स के सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से पीएपी कैंपस में एक प्रभावशाली स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि विज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्रों को अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और हरित बनाए रखने की प्रेरणा दी। रैली के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने मन, शरीर और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ ली। प्रतिभागियों ने ‘प्लास्टिक का उपयोग बंद करो’ तथा घर-घर में कचरे का पृथक्करण करो जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।