एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे रायपुर स्टेशन का डेवलमेंट कर रहा है। गुढ़ियारी की तरफ रेलवे कॉलोनी टूट गई है। रेलवे अब यात्रियों की आवाजाही के लिए गुढ़ियारी की तरफ नई फोर लेन स्मार्ट सड़क बना रहा है। सड़क के एक तरफ साइकिल ट्रैक तो दूसरी तरफ यात्रियों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ की सुविधा रहेगी। सड़क का काम शुरू हो गया है। वर्तमान में मिट्टी डालने का काम चल रहा है। रेलवे इसे मानसून आने से पहले सड़क का निर्माण पूरा करने का दावा कर रहा है। यह सड़क तेलघानी नाका से प्लेटफार्म क्रमांक 7 से होकर सीधे एक्सप्रेस-वे में मिलेगी। पहाड़ी चौक सड़क भी जुड़ेगी रेलवे के अफसरों के मुताबिक सड़क मानसून आने से पहले बन जाएगी। इस सड़क से पहाड़ी चौक शुक्रवारी बाजार से आने वाली सड़क आपस में जुड़ेगी। सड़क को जोड़ने के लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है। लेकिन कहां पर इसे जोड़ा जाएगा यह तय नही हो पाया है। क्योंकि इसके लिए भू-अधिग्रहण का काम होना है। जिला प्रशासन की तरफ से भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दिया है। भू-अर्जन प्रक्रिया के बाद इसे जोड़ने का काम होगा।