रांची के लोगों को बहुत जल्द सुकून भरे पल गुजारने के लिए एक बेहतरीन पार्क मिलेगा। रांची स्मार्ट सिटी में इको, कम्युनिटी व रिक्रियेशनल पार्क बनाने की तैयारी चल रही है। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस पार्क का निर्माण करने की स्वीकृति दे दी है। नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको ने इसका डिजायन तैयार किया है। एक पार्क का निर्माण धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम जाने वाले रास्ते में पेट्रोल पंप के पास करीब 8 एकड़ जमीन पर होगा। सड़क के दोनों ओर पार्क होगा। पैकेज दो के तहत एक पार्क का निर्माण मंत्रियों के बंगला से आगे करीब 3.98 एकड़ जमीन और सिविक टॉवर के पास 3.19 एकड़ जमीन पर ईको पार्क का निर्माण होगा। पार्कों के निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रिक्रियेशनल पार्क में चिल्ड्रन प्ले एरिया, चारों ओर हरियाली, गार्डेन आर्क, स्कल्पचर प्लेटफॉर्म, ब्रिज रेस्टारेंट, ओपन जिम, गजीबो सहित एक तालाब आैर फाउंटेन भी बनेगा। वहीं कम्युनिटी पार्क में प्ले एरिया, जिम, पेबल बेड आदि होंगे। ईको पार्क में भी तालाब, बैडमिंटन कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया, ओपन जिम, कमल फूल का तालाब आदि रहेंगे।