लुधियाना| हैबोवाल कलां स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में एक भव्य मंगल उत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन के तहत 2151 श्री हनुमान चालीसा पाठ हुआ। इससे मंदिर में भक्तिमय वातावरण बन गया। मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रातः 1243वां हवन गुप्ता परिवार द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। इस हवन में सौभाग्यशाली परिवार ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतिया डाली। प्रमुख आचार्यों पंडित विष्णु , पंडित देवी दयाल, पंडित राम, पंडित संजय, पंडित सुरेश और पंडित नारायण द्वारा विधिविधान से पूर्ण किया। संध्या चौकी के अवसर पर भजन गायक दीपक गुप्ता ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परम भगत शिवंदर सिद्धू और भजन गायक कुमार संजीव के साथ ही अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे।