आगामी रबी सीजन के लिए हरदा में किसानों को कल (बुधवार) सुबह दस बजे से डीएपी और एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक का वितरण शुरू होगा। कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने यह जानकारी दी। यह उर्वरक सेवा सहकारी समितियों, एमपी एग्रो, विपणन संघ और जिले के निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरित किया जाएगा। वितरण प्रक्रिया जिला प्रशासन और कृषि विस्तार अधिकारियों की निगरानी में होगी, ताकि किसानों को सुगमता से खाद मिल सके। जानिए कहां कितनी खाद उपलब्ध
सेवा सहकारी समितियों में डीएपी उर्वरक हंडिया, मसनगांव, पलासनेर, रूपीरेटिया, सोनतलाई, छिदगांवमेल, पोखरनी, करताना, मान्याखेड़ी, रुद्लाय, तजपुरा, आलमपुर और टेमागांव में 25-25 मीट्रिक टन भंडारित किया गया है। एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक धनगांव, पीपलघटा, बाजनिया और मागरूल में 25-25 मीट्रिक टन उपलब्ध है। पैक्स समिति के नियमित सदस्य पात्रतानुसार उर्वरक खरीद सकते हैं। विपणन संघ गोदामों में डीएपी उर्वरक हरदा में 100 मीट्रिक टन, टिमरनी में 75 मीट्रिक टन और खिरकिया में 100 मीट्रिक टन उपलब्ध है। विपणन समिति हरदा में 25 मीट्रिक टन, खिरकिया में 25 मीट्रिक टन और खिरकिया उपकेंद्र सिराली में 25 मीट्रिक टन डीएपी है। एमपी एग्रो हरदा में 75 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक विपणन संघ गोदाम टिमरनी में 25 मीट्रिक टन, खिरकिया में 30 मीट्रिक टन, विपणन समिति हरदा में 25 मीट्रिक टन, खिरकिया में 25 मीट्रिक टन और एमपी एग्रो हरदा में 25 मीट्रिक टन है। निजी विक्रेताओं के पास भी मिलेगी
निजी विक्रेताओं के पास भी उर्वरक उपलब्ध है। डीएपी उर्वरक शिवा एग्रो एजेंसी हरदा (25 मीट्रिक टन), मां नर्मदा कृषि सेवा केंद्र हरदा (25 मीट्रिक टन), पंकज एग्रो खिरकिया (25 मीट्रिक टन), माहेश्वरी सेल्स सिराली (25 मीट्रिक टन), अग्रवाल एग्रो एजेंसी हंडिया (25 मीट्रिक टन), जय एग्रो सेल्स सिराली (15 मीट्रिक टन), मां रेवा एग्रो एजेंसी करताना (25 मीट्रिक टन), अंकित कृषि सेवा केंद्र टिमरनी (50 मीट्रिक टन), गोपाल ट्रेडर्स सिराली (5 मीट्रिक टन), जय गुरु कान्हा बाबा टिमरनी (30 मीट्रिक टन), पाटिल कृषि सेवा केंद्र रहटगांव (30 मीट्रिक टन), संस्कृति एग्रो एजेंसी करताना (25 मीट्रिक टन), व्यास कृषि सेवा केंद्र हरदा (10 मीट्रिक टन) और हिंद खाद भंडार टिमरनी (30 मीट्रिक टन) पर मिलेगा। हार्दिक एजेंसी हरदा से 25 मीट्रिक टन डीएपी का वितरण एमपी एग्रो हरदा के माध्यम से किया जाएगा। एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मोरगढ़ी (25 मीट्रिक टन), जय एग्रो सेल्स सिराली (10 मीट्रिक टन), अग्रवाल अभिकरण टिमरनी (25 मीट्रिक टन), अंकित कृषि सेवा केंद्र टिमरनी (13 मीट्रिक टन), गोपाल ट्रेडर्स सिराली (20 मीट्रिक टन), जय गुरु कान्हा बाबा टिमरनी (20 मीट्रिक टन), पाटिल कृषि सेवा केंद्र रहटगांव (12 मीट्रिक टन), संस्कृति एग्रो एजेंसी करताना (12 मीट्रिक टन), व्यास कृषि सेवा केंद्र हरदा (8 मीट्रिक टन) और हिंद खाद भंडार टिमरनी (12 मीट्रिक टन) पर उपलब्ध है। किसानों को उर्वरक खरीदने के लिए अपनी ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।