गिरिडीह| पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसकी जानकारी पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दी। मृतक की पहचान हरिचक निवासी 30 वर्षीय प्रकाश कुमार दास के रूप में की गई है। मृतक के फुफेरे भाई पप्पू दास ने बताया कि प्रकाश अधिक शराब सेवन करता था, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति कमजोर हो गई थी। वह अक्सर दो-दो दिन तक घर से बाहर रहता था। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए थे। उन्होंने ट्रैक पर शव को देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।


