हरिद्वार पहुंचीं धर्मेंद्र की अस्थियां, आज VIP घाट पर विसर्जन:सनी-बॉबी देओल समेत पूरा परिवार मौजूद, मीडिया से बनाई दूरी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में पहुंच गईं हैं। सूत्रों के अनुसार, आज यानी बुधवार को वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन किया जाएगा। मंगलवार को ही एक्टर सनी-बॉबी देओल के साथ उनका पूरा परिवार धर्मेंद्र क अस्थियां लेकर हरिद्वार के पीलीभीत होटल में पहुंच गया था, पहले आज ही अस्थि विसर्जन होना था लेकिन किन्ही कारणों से इसे टाल दिया गया है। फिलहाल पूरा परिवार होटल में ही ठहरा हुआ है। शाम के समय होटल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते हुए दिख रहे हैं। 8 दिन पहले हुआ धर्मेंद्र का निधन
89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, काफी लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर ने मुंबई में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद उसी दिन ही मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं। दिलीप कुमार की फिल्म देख चढ़ा हीरो बनने का चस्का 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने पिता के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। पढ़ाई के दिनों में ही उन्हें फिल्मों का शौक लग गया था, खासकर दिलीप कुमार की फिल्मों का। साल 1948 में जब वे सिर्फ 13 साल के थे, तब उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी और उसी समय उन्होंने हीरो बनने का फैसला कर लिया था। लेकिन 19 साल की उम्र में उनके पिता ने उनकी शादी प्रकाश कौर से करा दी। 1958 तक वे एक बच्चे के पिता भी बन चुके थे। इसी बीच धर्मेंद्र ‘फिल्मफेयर’ मैगजीन का न्यू टैलेंट हंट जीत गए, और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। दो साल बाद उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ रिलीज हुई, जिसे तब के नामी डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने बनाया था। फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन धर्मेंद्र की सादगी, लुक और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रही, जो उन्होंने 89 साल की उम्र में की। 65 साल लंबे करियर में धर्मेंद्र ने कुल 307 फिल्मों में काम किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *