हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा के दाड़लाघाट में कॉलेज की छात्राओं पर एफआईआर की निंदा की। उन्होंने कहा- सीएम ने पहले छात्राओं को कार्यक्रम में बुलाया। कार्यक्रम खत्म होने पर उन्हें लंच करने को बुलाया गया। उन बच्चों को जब लंच नहीं मिला तो कुछ बच्चे उठकर चले गए। उन्होंने कहा- जब बच्चों ने खाने को आवाज उठाई तो उन पर FIR कर दी गई। ऐसा करके सरकार ने बच्चों की भावनाओं को दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा- प्रदेश में अफरातफरी का माहौल हो गया है। सीएम केवल उनके खिलाफ बोलने पर एफआईआर दर्ज कराने में व्यस्त हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को दाड़लाघाट में सीएम के कार्यक्रम के बाद कुछ बच्चों ने भोजन नहीं मिलने पर नारेबाजी की। इस मामले में सोलन पुलिस ने एफआईआर की है। आपदा राहत कार्यों में फर्जीवाड़ा: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आपदा राहत कार्यों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा- कांग्रेस नेताओं ने जाली बिल पास करवाकर अपने खातों में पैसे लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि कई स्थानों पर आपदा का मलबा आज भी जस का तस पड़ा है, जबकि उसकी सफाई के नाम पर भुगतान हो चुका है। जयराम ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए जयराम ने कहा कि यह फर्जीवाड़ा केवल उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सराज तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने एक और आरोप लगाते हुए कहा- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक ऐसी एजेंसी को काम पर रखा है, जो सरकारी कार्यों के बजाय फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाकर भाजपा नेताओं की छवि खराब कर रही है। फर्जी कंपनी मामले में सीएम को भी पार्टी बनाएंगे: जयराम ठाकुर ने कहा- इस एजेंसी के खिलाफ शिमला और दिल्ली में एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा इन फर्जी पेजों और पोस्ट का रिकॉर्ड रख रही है। इनके खिलाफ जल्द न्यायालय का रुख किया जाएगा। यह भी कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पार्टी बनाया जाएगा। पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना पश्चिम बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वहां विपक्षी विधायक और सांसद तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही है।