10 दिसंबर को जेईसीसी में पहला प्रवासी राजस्थान दिवस:8700 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 33 विशिष्ट मेहमान होंगे राजकीय अतिथि

जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बुधवार को होने वाले प्रवासी राजस्थान दिवस के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानी, इंडस्ट्री जगत से जुड़े कई प्रमुख चेहरे और विभिन्न सेक्टर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। आयोजन समिति के अनुसार अब तक लगभग 8700 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बड़ी संख्या में मेहमानों की मौजूदगी को देखते हुए 50 आरएएस अफसरों की ड्यूटी प्रोटोकॉल और कोऑर्डिनेशन के लिए लगाई गई है, ताकि पूरे कार्यक्रम में किसी तरह की दिक्कत न हो। बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर चर्चा ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ के तहत इस बार ऊर्जा क्षेत्र पर एक विशेष सेशन रखा गया है। यह सेशन “पॉलिसी टू प्रैक्टिस: द इवॉल्विंग रोल ऑफ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) इन रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन” विषय पर आधारित होगा। इसमें बदलती ऊर्जा नीतियों, तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के साथ बढ़ते सामंजस्य पर चर्चा होगी। राजस्थान पहले से ही देश के अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी राज्यों में शामिल है और बड़े स्तर पर निवेश भी लगातार आ रहा है। सेशन में रिन्यू पावर लिमिटेड के चेयरमैन सुमंत सिन्हा, सेरेनटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी और ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स के सीईओ सुमन कुमार शामिल होंगे। इन विशेषज्ञों ने देश में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में लगातार अहम भूमिका निभाई है। इससे आगे चर्चा को और मजबूत बनाने के लिए IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास, पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी आर.के. त्यागी, CEA के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद, टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा और ISA के डायरेक्टर जनरल आशीष खन्ना भी सत्र में शामिल होंगे। ऊर्जा क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर यह सत्र भविष्य की दिशा तय करने में अहम साबित होगा। 33 विशिष्ट मेहमान होंगे राजकीय अतिथि राजकीय अतिथि के तौर पर 33 जानी-मानी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी। उद्योग, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, प्रशासन और विभिन्न अन्य क्षेत्रों से इन हस्तियों को राजस्थान सरकार ने विशेष आमंत्रण भेजा है। सूची में शामिल प्रमुख नामों में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, श्री सीमेंट के चेयरमैन हरि मोहन बांगुर, वेलस्पन लिविंग की सीईओ दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सिंघानिया, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल और आनंद ग्रुप की चेयरपर्सन अंजलि सिंह शामिल हैं। DB कॉर्प लिमिटेड के डायरेक्टर राजकीय अतिथि के तौर पर शामिल होंगे इसके अलावा टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ उमेश चौधरी, DB कॉर्प लिमिटेड के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल भी राजकीय अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उद्योग जगत से ही अनिल गुप्ता (KEI लिमिटेड), बिनोद चौधरी (चौधरी ग्रुप), रोहित साबू (नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड), प्रदीप कुमार खेरुका (बोरोसिल रिन्यूएबल्स), श्रीकांत सोमानी (सोमानी सेरामिक्स) और अमिताव भट्टाचार्य (बांग्लानाटक डॉट कॉम) जैसे नाम भी इस सूची में हैं। शिक्षा और रिसर्च क्षेत्र के ये एक्सपर्ट होंगे शामिल शिक्षा क्षेत्र से BITS पिलानी के वाइस चांसलर प्रो. वी. रामगोपाल राव, IIM उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. अशोक बनर्जी, IIT जोधपुर के डायरेक्टर प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल, डीपीएस UAE के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कोठारी और नीति आयोग की विशिष्ट फेलो देबजानी घोष कार्यक्रम में भाग लेंगे। राजस्थान में पानी की उपलब्धता पर भी एक विशेष सेशन रखा गया है, जिसमें हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा, इकोलैब इंडिया के एमडी मनीष खंडेलवाल, वेओलिया वॉटर टेक्नोलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गोपाल मधुभूषण, NIUA की डायरेक्टर डॉ. देबोलिना कुंडू और आयन एक्सचेंज इंडिया के सीईओ इंद्रनील दत्त शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ जल संसाधन प्रबंधन, तकनीकी समाधान और राजस्थान की आवश्यकताओं पर अपने अनुभव साझा करेंगे। बैंकिंग, पर्यटन और सरकारी अधिकारी भी होंगे शामिल बैंकिंग और पर्यटन क्षेत्र से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर और एमडी संजय अग्रवाल, वोल्वो ग्रुप इंडिया के एमडी कमल बाली, EaseMyTrip के सीईओ रिकांत पिट्टी और विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी महावीर सिंघवी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे प्रवासी राजस्थानी दिवस में बुधवार को पूरे दिन अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम होंगे। इन्हें राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों के नाम पर बने हॉल महाराणा प्रताप हॉल, महाराजा सूरज मल हॉल, मीरा बाई हॉल, पन्ना धाय हॉल और अमृता देवी हॉल में रखा गया है, ताकि बाहर से आने वाले मेहमान राजस्थान की विरासत को भी महसूस कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक महाराणा प्रताप हॉल में उद्घाटन समारोह से होगी। इसके बाद दोपहर 1 से 2 बजे तक हॉल-B में लंच रखा गया है। भोजन के बाद पहला सेशन दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक चलेगा और दूसरा सेशन शाम 4:30 से 6:15 बजे तक होगा। सभी सेशन के बाद शाम 6:30 से 7:30 बजे तक कल्चरल प्रोग्राम रखी गई है । मेहमानों को विजिट कराएंगे टूरिस्ट स्पॉट्स आयोजन में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स का विजिट भी प्लान किया गया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने संरक्षित स्मारकों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, वहीं वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से भी स्पेशल नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि मेहमानों को शहर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत से रूबरू करवाया जा सके। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पहली बार आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में घोषणा की थी कि हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में पहला कार्यक्रम इस साल 10 दिसंबर को आयोजित हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्लोबल राजस्थानी डायस्पोरा को एक मंच पर जोड़ना और उन्हें अपनी जड़ों से एक बार फिर मजबूत तरीके से कनेक्ट करना है। राज्य सरकार इस मंच के जरिए प्रवासी राजस्थानियों के अनुभव, विशेषज्ञता और नेटवर्क को राज्य के विकास में शामिल करना चाहती है। अलग-अलग सेशन की डिटेल्स सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे उद्घाटन समारोह स्थान: महाराणा प्रताप हॉल प्रवासी राजस्थानी दिवस की औपचारिक शुरुआत इसी हॉल में होगी। 1:00 से 2:00 बजे भोजन (लंच) स्थान: हॉल-B पहला सेशन दोपहर 2:15 से 4:15 बजे महाराजा सूरज मल हॉल (हॉल-1) विषय: प्रवासी राजस्थानी संवाद (ओपन हाउस) बाहर रहने वाले राजस्थानियों से सीधी बातचीत का मंच।
मीरा बाई हॉल (हॉल-2) विषय: नई और नवीकरणीय ऊर्जा सौर और पवन जैसी ऊर्जा में बैटरी भंडारण की बढ़ती जरूरत पर चर्चा।
पन्ना धाय हॉल (हॉल-3) विषय: पर्यटन राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं और अनुभवों पर बातचीत।
अमृता देवी हॉल (हॉल-4) विषय: शिक्षा ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था, निवेश और शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा। दूसरा सेशन शाम 4:30 से 6:15 बजे महाराजा सूरज मल हॉल (हॉल-1) विषय: उद्योग राज्य में उद्योगों के बदलते स्वरूप और प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका पर चर्चा।
मीरा बाई हॉल (हॉल-2) विषय: स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं में नए बदलाव, सुविधा और समान अवसरों पर बात।
पन्ना धाय हॉल (हॉल-3) विषय: पानी राजस्थान में पानी की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा। अमृता देवी हॉल (हॉल-4) विषय: माइनिंग राजस्थान के खनिज संसाधनों और देश की आत्मनिर्भरता में उनकी भूमिका पर चर्चा। 6:30 से 7:30 बजे – कल्चरल प्रोग्राम

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *