लुधियाना| विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष और राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने मास्टर आशीष को ब्रह्मा के 101 घंटे के अखंड महायज्ञ का निमंत्रण दिया। इस मौके पर चंपत राय ने कहा कि मास्टर आशीष ने हिंदू धर्म में ब्रह्मा जी की भक्ति की एक नई ज्योति जगाई है। आने वाली पीढ़ियां इस सेवा को हमेशा याद रखेंगी। हम सभी को एकजुट होकर इस यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। हर घर में ब्रह्मा जी की पूजा होनी चाहिए।