12 घंटे में राजधानी में 2 आगजनी की घटना:सुपर मार्केट में लगी आग, वही BSUP कॉलोनी का फ्लैट जलकर खाक, महिला ने भाग कर बचाई जान

राजधानी में 12 घंटे में 2 आग लगने की घटान सामाने आई है। रविवार को BSUP कालोनी के फ्लैट में आग लगने के बाज सोमवार की सुबह रायपुर शंकर नगर आशोका रतन के एक सुपर मार्केट में आग लग गई और अचानक धूआ उठने लगा। स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड और पंड़री थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर फाइटर्स की टीम ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि सुपर मार्केट में रखे कुछ सामान को नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। सुपर मार्केट में लाखों का सामान अशोका रतन स्थित सुपर मार्केट में लाखों का समान रखा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक दिवार से लगकर जो शैल्फ में सामान रखे थे वह जलकर खाक हो गए है। लेकिन राहत वाली बात ये है कि आग को समय रहते काबू पा कर लिया गया । जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया है। फ्लैट में लगी आग सिलेंडर में भी हुआ ब्लास्ट रविवार को रात 10.30 बजे की करीब तेलीबांधा काशीराम नगर के BSUP कालोनी की एक ब्लॉक में आग लग गई । जिसके कारण दो से तीन फ्लैट में आग लगने से घर में रखे सामना खाक हो गए। आग बढ़ने के कारण घर एक घर में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस घटान में कोई जनहानि नहीं हुई। दरअसल, जिस घर में आग लगी, उस परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहीं, आसपास के लोग भी घर से बाहर ही थे, जिसकी वजह से आग और फैलती गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने आकर आग बुझाई और आग पर काबू पाया गया । बच्चे को लेकर जान बचा कर भागी महिला जिस वक्त आग भड़क रही थी ठीक उसी के बगल वाले फ्लैट में महिला और अपने 2 बच्चे के साथ घर पर आराम कर रही थी। तभी प्रमिला नंद की बेटी ने अपनी मां को बताया कि पड़ोस वाले घर से धुआ निकल रहा है। यह देखकर प्रमिला घबराकर उठी और अपने दोनों बच्चों को लेकर नीचे कैंपस में आ गई। तीन लाख के नुकसान की बात BSUP के जिस जिस फ्लैट में आग लगी उनके यहां लोगों का कहना है कि घर में तीन से साढ़े तीन लाख रुपये के सामान नुकसान हुआ है, घर में रखे टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान पूरी तरह से जल गए हैं। वहीं,बीएसयूपी कालोनी में आग कैसे लगी इसके कारण का पता नही चल पाया है। लेकिन घर वालों का अनुमान है कि यह घटना शार्ट सर्किट के कारण ही हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *