21 दिन में भगतांवाला डंप पर 15 हजार टन कूड़े की प्रोसेसिंग

भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि 21 दिन में भगतांवाला डंप से 15 हजार टन कूड़े की प्रोसेसिंग हो चुकी है। कूड़े की प्रोसेसिंग होने के बाद निकलने वाला आरडीएफ व अन्य मैटेरियल नई सड़कें बनवाने केलिए उपयोग किया जा सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ आरडीएफ उठाने का कांट्रैक्ट किया गया है। अथॉरिटी रोजाना कूड़े की प्रोसेसिंग के बाद निकलने वाले आरडीएफ व अन्य पदार्थ उठाकर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई सड़कों का निर्माण कर रही है, यह सारा मैटेरियल वहां पर उपयोग हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी डंप से लगभग 100 टन मैटेरियल उठाकर ले गई है। अथॉरिटी रोजाना एक टन मैटेरियल उठाकर ले जाएगी। एडिशनल कमिश्नरसुरिंदर सिंह ने बताया कि डंप पर प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि प्रोसेसिंग करने के लिए मशीनें बढ़ाई जाएं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि 5 जनवरी तक एक और मशीन प्रोसेसिंग के लिए लगा दी जाएगी। निगम हेल्थ अफसर डॉ. किरण कुमार ने बताया कि प्रोसेसिंग के बाद इसमें से खाद भी निकल रही है। 1500 से अधिक खाद की बोरियां एकत्रित की जा चुकी है। बीते 3 दिसंबर से डंप पर कूड़े की प्रोसेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। इस मौके पर एनएचएआई के रीजनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर अब्दुल्लाह खान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मैनेजर पंकज, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर साजन सिंह, हरिंदर सिंह, हरसिमरन सिंह गिल व अन्य मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *