32वां मेला धूमधाम से मनाया, कव्वालों ने बांधा समां

बाबा लक्खा का दाता सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड ने खंडवाला दरबार में 32वां मेला मनाया गया। गद्दीनशीन बाबा जसवंत राय ने संगत को मेले की बधाई दी। सभी को आशीर्वाद दिया। मेले में कव्वाली महफिल का आयोजन हुआ। कवाल परवेज आलम और शहजादा सन्नी माहल ने अपनी पेशकश से संगत को बांधे रखा। इस मौके विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू, कौंसलर रष्पाल सिंह, बंटी पहलवान, गौरव अरोड़ा और सतीश बल्लू पहुंचे। सेवा में प्रधान नारायण स्वामी, सेक्रेटरी जगजीत सिंह, कैशियर तेजिंदर सिंह छीना, जस्सा सिंह, लक्की, सन्नी, अजीत लाल, दीनानाथ, दीपक देवगन मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *