3,207 पैक्स पर शिविर आयोजित:युवाओं-महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर जोर

राज्य सरकार द्वारा 2 से 15 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के तहत मंगलवार, 7 अक्टूबर, मगलवार तक प्रदेश के 3,207 पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां) स्तर पर शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, और अभियान के अन्य निर्धारित कार्य भी सुगमतापूर्वक पूरे किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में 630 पैक्स स्तर पर शिविर आयोजित हुए। अभियान के तहत अब तक 959 नए पैक्स के गठन के प्रस्ताव सहकारिता विभाग को मिले हैं। वहीं, 1076 पैक्स और केवीएसएस (केंद्रीय सहकारी बैंक) द्वारा गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18,595 किसानों की आधार सीडिंग और 8,419 किसानों की ई-केवाईसी का कार्य भी संपन्न हुआ है। अभियान में युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं, एनजीओ, राजीविका और हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जैसी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित नवीन सहकारी अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन को दी जा रही है। अब तक लगभग 2.50 लाख लोगों को इस अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया जा चुका है। इसी क्रम में, मंगलवार को जयपुर के सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के तहत युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सहकारिता के विभिन्न आयामों और विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 2,000 छात्र-छात्राओं से सदस्यता फॉर्म भरवाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (जयपुर खण्ड) मदनलाल गुर्जर, केन्द्रीय सहकारी बैंक, जयपुर के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार शर्मा और उप रजिस्ट्रार जयपुर (शहर) शिरीष वि. चान्दे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *