4 मई को मां बगलामुखी का महायज्ञ होगा

|श्री अग्रसेन धाम में 4 मई को मां पीताम्बरा बगलामुखी प्रकटोत्सव पर इच्छापूर्ति महायज्ञ चार चरणों में होगा। हर चरण में 21-21 जोड़े भाग लेंगे। यज्ञ सुबह 8 से रात 9:30 बजे तक चलेगा। पीले वस्त्र पहनना अनिवार्य होगा। यज्ञ का संचालन डॉ. निलेंद्र गौतम व डॉ. विपिन खुराना करेंगे। महाआरती हर हर महादेव जयघोष संग होगी। आयोजन की अध्यक्षता राशि अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल करेंगे। समारोह पंजाब की सुख-शांति को समर्पित रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *