भास्कर न्यूज | अमृतसर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 60 हजार नशीली गोलियां बरामद होने के मामले में सातवें आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान न्यू अमृतसर के रहने वाले मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। एनसीबी ने यह कार्रवाई बुधवार रात 8 बजे की है। फिलहाल आरोपी के पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से नशीली गोलियां बरामद होने के मामले सिटी और देहाती के दो थानों में पहले से 2 पर्चे दर्ज हैं। एनसीबी की टीम आरोपी मनप्रीत सिंह को वीरवार के दिन कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी। पकड़े गए आरोपी से भारी बरामदगी हो सकती है। बता दें कि एनसीबी की टीम ने 4 जनवरी को कटड़ा शेर सिंह में एक वेल्फेयर फर्म पर रेड करके 24 हजार नशीली गोलियों की सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड नवीन को काबू किया था। इससे पहले एनसीबी ने नवीन के 4 गुर्गो सोनू ,हर्ष कुमार निवासी गेट हकीमां को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उन्होंने 34 हजार नशीली गोलियों के साथ सुखपाल सिंह और हरविंदर सिंह निवासी ब्यास को काबू किया था। जो अभी तक पूरे 7 तस्करों को एनसीबी ने काबू कर लिया है।